Famous Romantic Shayari in Hindi

1.दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

Dard Ki Sham Ho Ya Sukh ka Savera Ho,Agar Sabkuchh Qabool Hai Tou Sath Tera Ho

2.हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे, सुना है मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं।
♥️♥️♥️♥️

“Ham Tera Hal Puchhte Bhi Kaise,Suna Hai 😘 Mohabbat Vale Bolte Km Rote Jyada Hai”♥️♥️

Famous Romantic Shayari in Hindi

3.तोड़ना होता तो रिश्ता हम ना बनाते उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते इतबार है हमें आपके प्यार पे
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।


Todna Hota Tou Rishta Ham Na Banate
Ummid Na Hoti Tou Ham Sapne Nahi sajate
Aitbar Hai Hame Aapke Pyaar Pe ♥️♥️
bharosha Na Hota Tou Pyar Ke Liye Hath Aage Na Badate 😘😘

फोटो पर शायरी लिखें

4.चेहरे पर खुशी छा जाती है
आंखों में सुरूर 😘आ जाता है
जब तुम कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है। ♥️

“Chehre Par Khushi Chha Jati Hai
Ankhon Me Surur AA Jata Hai.
jab Tum Kahte Ho
Apne Aap Par Gurur AA Jata Hai.”

5.किसी को फूलों में ना बसाओ फूलों में सिर्फ सपने बसते है अगर बसाना है तो दिल में बसाओ क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।

“Kisi Ko Phulo Me Na Basao Phoolo Me Sirf Sapne Baste Hai Agar Basana Hai Tou Dil ♥️ Me Basao KYUNKI Dil Me Sirf Apne Baste hai.”

Romantic Love Shayari SMS

6.जिनकी याद में हम दीवाने हो गए वो हम ही से बेगाने हो गए  शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की! क्यूंकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए।

“Jinki Yaad Me Ham Diwane Ho Gaye
Vo Ham Hi se Begane Ho gaye Sayad Unhe Talash Hai Naye Pyaar Ki! Kyunki Unki Nazar Me Ham Purane Ho Gaye.”

7.दो कदम तो सब चल लेते हैं पर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता अगर रोने से भूला दी जाती यादें तो हंसकर कोई गम न छुपाता।

बेइंतहा मोहब्बत शायरी 2 Line

8.एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं मेरी जान में जान आ जाती है।

9.ये प्यारी निगाहॆं याद रहॆंगी मिलकर ना मिलने की अदा याद रहॆंगी, मुमकिन नहीं की मॆं तुम्हॆ भुला दु और उमर भर तुम्हॆ भी मेरी याद रहॆगी।

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

10.एहसास मिटा तलाश मिट गई उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिला वो है यादें तेरी।

11.रोज पिलाता हूँ एक जहर का प्याला उसे एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।

12.कितनी झूठी होती है मोहब्बतें कसमें देखो तुम भी जिंदा हो देखो मैं भी जिंदा।

Couple रोमांटिक शायरी

13.मोहब्बत सूरत से नही होती मोहब्बत तो दिल से होती है सूरत उनकी अच्छी लगने लगती जिनकी कद्र दिल में होती है।

14.लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

15.दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती, हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती।

16.कदम कदम पर बहारो ने साथ छोड़ा जरुरत पड़ने पर यारो ने साथ छोड़ा वादा किया सितारों ने साथ निभाने का सुबह होने सितारों ने साथ छोड़ा।

देसी रोमांटिक शायरी

17.अपने वो होते है है जिन्हे दर्द का एहसास हो वरना हाल चाल तो रास्ते में आने जाने भी पूछ लिए करते है।

18.रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।

19.यूं ही किसी की याद मे रोना फिजूल है इतने अनमोल आंसू खोना फिजूल है रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक हजार♥️♥️

20.मेरे दिल को अब किसी से गिला नही मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नही बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई एक दिपक मिला था अन्धेरे में लेकिन वो भी जला नहीं। ♥️

21.मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया।

Love Shayari Status 2023

22.पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था।

23.दिल तोड़के अपना ही नुकसान कर बैठा वो पगली को ये भी न पता की ये दिल भी उसी के नाम है।

24.जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं।

सच्ची मोहब्बत शायरी

25.ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलो को तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

26.दो कदम तो सब चल लेते हैं पर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता अगर रोने से भूला दी जाती यादें तो हंसकर कोई गम न छुपाता।

Mohbbat Shayari in Hindi

27.बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके, ख्यालों में किसी और को ला न सके, उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।

28.प्यार में मौत से डरता कोन है, प्यार हो जाता है करता कोन है आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।

मोहब्बत शायरी स्टेटस हिंदी

29.सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत हमें अपनी जिंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया।

30.दुख का समा मुझे घेर लेता है जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है ना जाने कब वो दिन आएगा जब हर पल इस जिन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा।

Read More: Attitude shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *