1.तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
2.सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती
3.कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.
4.भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
5.दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी
6.वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
7.ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है.
8.कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं.
9.बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा
10.शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
11.एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो.
12.उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.
13.अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं
14.किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था
15.कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
16.कोई आपको न समझें,
तो चिंता करने की जरूरत नहीं,
क्योंकि अच्छे लोग,
सबके समझ में नहीं आते.
17.किसी का निंदा करने से,
यह पता चलता हैं की,
आपका चरित्र कैसा हैं,
न कि उस व्यक्ति का आचरण
18.जिम्मेदारियों की अलग खूबी होती हैं,
यह आपको कभी भी बिगड़ने नहीं देती
19.किस्मत भी राजा उसको ही बनाती हैं,
जिनमें कुछ करने का हौसला हो..
20.देर हैं मगर सबकुछ अच्छा होगा,
ज़िंदगी में जो चाहिए वहीं होगा,
दिन बुरे हैं किस्मत नहीं
21.मुझे हर किसी को साबित करने का शौक नहीं,
मैं तो उनके लिए अनमोल हूँ जो मुझे समझते है..
22.कामयाबी के दरवाजे उनके ही खुलते हैं,
जिनको उसे खटखटाने की ताकत हो…
23.सफलता का यहीं मूल मंत्र हैं,
दूसरों की बुराइयां न करना,
अच्छे संगति में रहना,
लगातार प्रयास करते रहना…
24.खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
25.कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो
26.जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
27.जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l
28.एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए
29.तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।
30.जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव
31.मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकदर में लिखा ही नहीं