1. सजनी की आंखों में छुप कर जब झांका बिन होली खेले ही साजन भीग गया ।
2. मुँह पर नकाब-ए-ज़र्द हर इक जुल्फ पर गुलाल होली की शाम ही तो सहर है बसंत की ।
3. मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के हम से तुम कुछ माँगने आओ बहाने फाग के ।
4. बहार आई कि दिन होली के आए गुलों में रंग खेला जा रहा है ।
5. रंगों से भरी इस दुनियां में, रंग रंगीला त्यौहार है होली।
6. रंगों की ना होती कोई जात वो तो लाते बस खुशियों की सौगात हाथ से हाथ मिलाते चलो होली हैं होली रंग लगाते चलो।❤️
7. पिचकारी की आई बाजारों में बौछार हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार बच्चो को होता त्यौहारों से प्यार वही तो बनाते त्यौहारों को गुलजार।
8. होली तो बस एक बहाना हैं हमें साजन के करीब जो आना हैं ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे।
9. रंग का खुमार ऐसा बरस रहा है, हर कोई होली खेलने को तरस रहा है होली की हार्दिक शुभकामनाएं।❤️
10. मेहनत के रंगों से जो होली खेलते हैं, उनकी जिंदगी रंगीन हो जाती है होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
11. उठाकर हाथों में पिचकारी, प्रेम के रंग से रंग दो दुनिया सारी होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
12. रंग ऐसा लगा खुद पे खुद का, की कोई और रंग चढ़ ना पाये होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
13. तेरे गालों पे जब गुलाल लगा ये जहाँ मुझ को लाल लाल लगा।❤️
14. सभी रंगों का रास है होली मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है बस इसीलिए खास है होली ।
15 गुलाबी गाल पर कुछ ❤️रंग मुझ को भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में।
16.मथुरा की खुशबु गोकुल का हर वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ।
17. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
18. शब्द जो होली की है मिलने को तिरे मुखड़े से जान
चाँद और तारे लिए फिरते हैं अफ्शाँ हाथ में।
19. होली के मिलन आओ सब खुशी से झूम उठे और नफरतों को भूलकर गले लगे happy Holi ❤️
20. मोहब्बत का पैगाम लाया देखो रे देखो फागुन का महीना आया
21. आओ साकी, शराब नोश करें शोर-सा है, जहां में गोश करें आओ साकी बहार फिर आई होली में कितनी शादियां लाई।
22. ले अबीर और अरगजा भरकर रुमाल छिड़कते हैं और उड़ाते हैं गुलाल।
23. नेचर का हर रंग आप पर बरसे हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे।
23. होली के रंग बिखरेंगे, संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा मेरे पिया जब मेरे संग होगा।
24. आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया, हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया होली से पहले ही आपने सुबह नहाना छोड़ दिया।
25.भर जाएं खुशियों से सबकी झोली ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
26. दो पल की जिंदगी है सारे गिले शिकवे भुला दो कल का क्या पता आज होली है होली मना लो ।
27. सबके चेहरे हंसी से खिल जाते हैं लोग दुश्मन से भी गले मिल जाते हैं।
28. आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाए,
और कल की रंग पंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियां में भर जाए।
29. तेरे अंग अंग में रंग लगा दें, आजा गोरी होली मना ले, फिर होली जल्दी न आएगी, बाद में फिर तू पछताएगी।
30. नाईट शूट तू पहन के आजा, घर वालों को बोल के आजा, इस होली पे करले मस्ती, होली खेल रही है बस्ती।