1.तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन वरना मुझे नहीं आता
कैसे रहा जाता है तुम बिन।

2.उसके फैसले पर अगर सवाल उठाऊ तो किस काम का मेरा इश्क है।

3.तुम वो हो जिसको हम खोना नहीं चाहते‌और हम वो है जिसके तुम होना नहीं चाहते।



4.हैरत नहीं होता है मुझे उसका जाने का क्यु कि उसे नया खिलौना मिला है‌ अपना दिल बहलाने का।

5.मेरे हाथ में आपका हाथ हो जिंदगी भर आपका साथ हो उम्र तो यूही गुजर जायेगी बस आपके प्यार में कुछ बात हो


6.हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के चहना है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के हम नहीं जी सकते तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के।



7.हमें आदत है गई है तुम्हारी इस तरह कि दिल करता है तुमको खुद में बसा ले बना के तुम्हें अपने जीने की वजह‌ अपने दिल की धड़कन अपनी सांसों से तुम्हें बना ले।

8.कुर्बान है तुझ पे हर खुशी हमारी ख्वाइशें हमारी या तमना हमारी हमें या कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा क्योकी तुम ही हो हमारी जिंदगी या जीने की वजह हमारी।

9.हद से चल आज गुजर चलते हैं चाहत के दिए में चल दोनो जलते हैं हो कर आज इस कदर एक दूसरे के इस दुनिया को चल भुल चलते हैं।

10.तुम मत तलाशो यूँ आँखों में मेरी तस्वीर को हम तेरी आँखों में नहीं तुम्हारी साँसों में रहते हैं।

11.पता नही कब तू मेरी आँखों में देखेगा और पूछेगा क्या सच में इतना प्यार करती हैं मुझसे पागल।

12.एक तेरी खामोशी मार देती है मुझे बाकी सब अन्दाज अच्छे हैं तेरी तस्वीर के।

13.ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं।

14.सैंया जी अब तो दिल धड़कता है तो डर सा लगता है कोई सुन ना ले मेरी धड़कन मे नाम आपका।

15.सच्चा प्यार की यही पहचान होती हैं लड़ते झगड़ते हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के जान होते हैं।


16.वो वक्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे दूर से आप को इतना प्यार करते है न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते।

17.के बड़े मुश्किल से मिले है ये वक्त इन्हें खोना नहीं चाहते अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहते।

18.किसी के लिए कुछ भी हो सकते है आप लेकिन मेरे लिए जिंदगी जीने की वजह हो आप।


19.जिन्दगी में कभी कभी ऐसा भी होता है जिनके साथ के लिए हम तरसते है वो किसी और को खुश करने में व्यस्त रहते है।

20.मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है मेरे जीने का अरमान तू ही तो है कैसे बयान करे आलम इस दिल का मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।

21.सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

22.मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।

23.चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

24.आपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी हमे हर कदम पर आपकी जरूरत है।

25.छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।

26.माना की तुम जीते हो जमाने के लिये एक बार जी के तो देखो हमारे लिये दिल की क्या औकात आपके सामने हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।

27.मेरी बाँहों में बहकने की सजा भी सुन ले अब बहुत देर में आजाद करूँगा तुझको।

28.मैने कब तुझसे जमाने की खुशी माँगी है एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।

29.मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

30.किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *